ओडिशा ट्रेन हादसे का जायज़ा लेने बालासोर पहुंचे PM Modi, घायलों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे वाली घटनास्थल पर पहुंचें। शुक्रवार रात कोरोमंडल एक्सप्रेस की भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी जिसमें अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो हई है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन हादसे वाली जगह पर हालात का जायजा ले रहे हैं। उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं। इसके अलावा रेलवे के तमाम आला अधिकारी भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार यहां से पीएम मोदी कटक के लिये रवाना होंगे जहां वह हादसे में घायल हुए लोगों से मिलेंगे।

वहीं बालासोर आने से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में एक आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ओडिशा ट्रेन दुर्घटना से जुड़े हालातों पर चर्चा की गई। वहीं, रेलवे ने कहा है कि हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस ट्रेन हादसे में उनके राज्य के जिन लोगों ने जान गंवाईं है, उन्हें राज्य ,सरकार की ओर से 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। रेलवे ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। बता दें कि अब तक 280 लोगों की मौत हुई है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Coromandel ExpressCoromandel Express Accidentodisha train accidentpm modi