PM Modi Reaction on Budget: आम बजट पर बोले PM मोदी, गांव, गरीब और किसानों का रखा गया ध्यान

बजट से विकसित भारत का सपना होगा पूरा

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को संसद में मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। आम बजट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि इसमें गांव, गरीब और किसानों का ध्यान रखा गया।

उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास का भी खास ध्यान रखा गया है। पीएम ने कहा, इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी पर बहुत बल दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में वंचितों को वरियता दी गई है। महिलाओं के लिए भी विशेष बजट है।

पीएम ने कहा कि ये बजट भारत के विकास को नई गति देगा। उन्होंने कहा इस बजट में MSMEs का भी ध्यान रखा गया है और पेमेंट की भी नई व्यवस्था बनाई गई है। पीएम ने कहा कि मैं निर्मला सीतारामन को इस बजट के लिए बधाई देता हूं।

गांव-गरीब के सपनों को पूरा करेगा बजट

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा, ये बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा।

ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट और मार्केट सपोर्ट

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः Health Budget 2023: साल 2027 तक एनीमिया की बीमारियां होंगी खत्म

उन्होंने कहा, देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा।

सहकारिका को बढ़ावा देगा

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट सहकारिका को बढ़ावा देगा, जहां ग्रामीणों के लिए सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि दूध और मछली पालन के क्षेत्र का विस्तार होगा, एग्रीक्लचर में डिजीटल चीजों में बढ़ोतरी हों, इसके लिए व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि ये बजट लोगों को आय के नए अवसर उपलब्ध करवाने का कार्य करेगा। पीएम ने कहा कि एमएसएमई की लिए 2 लाख के अतिरिक्त ऋण की गारंटी भी दी गई है।

10 लाख करोड़ का निवेश होगा

पीएम मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा।

पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा मिलेट्स

पीएम मोदी ने कहा, आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में है। अब इस सुपर फूड को श्री अन्न के नाम से एक नई पहचान दी गई है। श्री अन्न से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक सबल मिलेगा।

Budget 2023nirmala sitharamanpm modiPM Modi Reaction on BudgetUnion Budget 2023