प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल से धनबाद रेल मंडल को देंगे सौगात

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को अपने धनबाद दौरे के क्रम में सिंदरी हर्ल से धनबाद रेल मंडल को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 13 हजार 6 सौ 74 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही तीन हजार नौ सौ 53 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इस संबंध में गुरुवार को धनबल रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी हर्ल कारखाने का उद्घाटन करने के साथ ही वहां से धनबाद रेल मंडल को सौगात भी देने जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धनबाद रेल मंडल में 13674 करोड़ रुपये की लागत से होने जा रहे सात विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 3953 करोड़ की लागत से हुए विकास कार्यो का उद्घाटन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें : विधानसभा में सीपी सिंह ने सड़क के गड्ढों को नहीं भरने का मामला उठाया

उन्होंने बताया कि इसमें सबसे अहम सोननगर-अंडाल रेल लाइन पर तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य है। इसके निर्माण से न सिर्फ माल ट्रेनों को आवाजाही के लिए अलग से रेल लाइन मिल जाएगी, बल्कि यात्री ट्रेनें भी बेरोकटोक पटरी पर दौड़ सकेंगी। साथ ही भविष्य में इस रूट पर हाईस्पीड ट्रेनों को भी आसानी से चलाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे आर्थिक रूप से भी रेलवे को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि सिंदरी में हर्ल कारखाने के उद्घाटन के साथ ही करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से सिंदरी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर तीन अतिरिक्त रेल लाइने भी बिछाई जाएंगी।

bihar jharkhand newsDhanbad Railway Divisionprime minister narendra modi