धूमधाम से मनाई गई पोईला वैशाख नववर्ष

आज बंगाली समुदाय का पोइला वैशाख , धूमधाम से मनाई गई पोईला वैशाख नववर्ष,

चाईबासा : बंगाली समुदाय का आज है नववर्ष ,सूर्योदय होते ही बंगाली समुदाय के लोग अपने अपने घरों में आंगन को साफ करके दुआरी पर रंगोली करते हैं तथा आम पत्ते के साथ कलश स्थापना करते हैं द्वार को सजाते हैं एवं नया कपड़ा कमीज पहनकर मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं। आज के दिन ही बंगाली समुदाय के लोगों अपने-अपने दुकानों ,घरों में पूजा तथा नई बहीखाता का शुभारंभ करते हैं। आज शनिवार सुबह प्रातः 6:00 रविंद्र भवन परिसर से प्रभात फेरी निकली जो सदर थाना, पोस्ट ऑफिस चौक,कोर्ट रोड़ ,पिलाई हॉल होते हुए रविंद्र भवन में पहुंची जिसमें बंगाली समुदाय के ही बुजुर्ग ,पुरुष ,महिलाएं तथा बच्चे शामिल हुए, प्रभात फेरी में बंगाली गीत संगीत धुन एवं कीर्तन करते हुए लोग आगे बढ़ते गए। बच्चे बंगाली समुदाय का महापुरुषों के वेशभूषा में भी नजर आए। संध्या 6:00 बजे से पिलाई हॉल में संस्कृतिक कार्यक्रम भी की गई। जिसमें चाईबासा के नटराज संगीत विद्यालय, कमला कला केंद्र ,शारदा संगीतालय , कनकस्मृति संगीतालय , सुर संगीत कला मंदिर के द्वारा गीत, संगीत तथा नित्य में कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की गई एवं स्वतंत्र प्रतिभागी भी भाग लिए , रंगारंग कार्यक्रम में कार्यक्रम में आशीष कुमार सिन्हा ,सुब्रतोबोस, देबोजित राय, देबाशिस चैटर्जी ,शुभेंदु सेन गुप्ता,अमिताभ सरकार ,सौरव घोष ,उर्मिला बक्शी,चंदना दत्ता ,प्याली चटर्जी , तापोस बोस ,सुकुमार दरीपा,प्रणब दारिपा, गौतम पाल ,पिनाकी दत्ता, मनोज सतपति, डॉक्टर सुभंकर घोष ,मानस राय ,शिवदास डे ,सुमन नंदी , नीलाशीष मजूमदार, देवश्री घोष ,राणा राय, अशोक राय ,गौतम सरकार ,पुष्पेंद्र सैनगुप्ता ,सर्व साक्षी राय ,सूर्यकांत बोस , किसकेंदूराय ,राजकुमार सिंह ,अमोल चटर्जी ,मामून बोस ,अनामिका बोस ,जय श्री भोद्रो, मानस घोष के अलावे बंगाली समुदाय के और भी लोग मौजूद रहे।

 

 

 

नव वर्षपोइला बोइशाख