अवैध बालू ढुलाई के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त

लोहरदगा : जिले में बालू का अवैध कारोबार धडल्ले से जारी है। अवैध बालू परिवहन मामले में प्रशिक्षु डिएसपी अमित कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए बालू लदा दो ट्रैक्टर को एकागुड़ी रियाडा के पास स्थित हनुमान मंदिर के समीप से पकड़ कर थाना लाया। सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी रियाडा पथ स्थित हनुमान मंदिर के समीप से बिना नम्बर का एक महिंद्रा ट्रैक्टर और एक ट्रैक्टर से अवैध बालू परिवहन करते हुए प्रशिक्षु डिएसपी अमित कुमार सिंह ने बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर को रोक चालक से कागजात की मांग की। लेकिन चालक द्वारा बालू परिवहन से सम्बंधित किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर बालू लदे दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर सेन्हा थाना लाया गया। इस संदर्भ में प्रशिक्षु डिएसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना का सत्यापन के दौरान बालू लाद कर दो ट्रैक्टर को बालू परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की जब्त ट्रैक्टर व ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत नियम संगत कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी।

 

ये भी पढ़ें : गिरिडीह के बगोदर में 10 दुकानों में लगी आग, 8 .10 लाख का नुकसान