जंतर-मंतर में धरना देने पहुंची गीता फोगाट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली : कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहलवान गीता फोगाट को सिंघू बॉर्डर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टी दिल्ली पुलिस ने की है। जानकारी के अनुसार वह अपने पति पवन सरोहा के साथ उन पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर जा रही थीं जो भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया हैं। वे 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : पहलवानों पर पुलिस की ज्यादती पर गुस्से में ममता

इस दौरान प्रदर्शनकारी लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी के साथ-साथ डब्ल्यूएफआई पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। गीता फोगाट ने एक ट्वीट में कहा कि ”मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है”। सूत्रों के अनुसार 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और कांस्य पदक जीतने वाले सरोहा के साथ उन्हें हिरासत में लेने के बाद बवाना पुलिस थाना ले जाया गया है।

brij bhushan singhgeeta phogatjantar mantarWFIWFI president of sexual harassment