बंद कराने निकले छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छात्रों ने टायर जला कर किया रोड जाम, बंद का मिलाजुला असर, नियोजन नीति संशोधन करने का लगा नारा

चाईबासा : नियोजन नीति संशोधन को लेकर झारखंड बंद का मिलाजुला असर रहा चाईबासा में . बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि सनातन पिंगुआ, मंजीत हांसदा, सुबोध महाकुड के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे. छात्रों ने कहा कि सरकार को नियोजन नीति में अविलंब संशोधन करना ही होगा. आने वाले दिनों में झारखंड पूरी तरह से बंद रहेगा. जब तक संशोधन नहीं होता है, तब तक छात्र प्रतिनिधि का विरोध सरकार को झेलना ही होगा. झारखंड में 60/40 किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा. हेमंत सरकार की ओर से बाहरी लोगों को पनाह देने का काम किया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं होगा. झारखंड में झारखंडियों को ही रोजगार मिले उसको लेकर आंदोलन जारी रहेगा. आने वाले दिनों में यदि संशोधन नहीं होता है तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि लगातार विरोध के बावजूद भी हेमंत सरकार किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है यह दुखद है. मौके पर काफी संख्या में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे झारखंड बंद का समर्थन किया.

 

ये भी पढ़ें : सेंगेल ने झारखंड बंद का किया समर्थन

 

एसडीपीओ ने विद्यार्थियों को समझाया

  • छात्र सड़क पर धरना पर बैठे
    टाटा बाईपास के पास विद्यार्थियों द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. एसडीपीओ दिलीप खलखो ने सभी विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर गिरफ्तार किया. विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से अपनी गिरफ्तारी दी. इस दौरान सदर थाना से पुलिस पदाधिकारी सौरभ ठाकुर, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल के जवान भी उपस्थित थे.
60-40 niyojan niti60-40 नियोजन नीति60/40झारखंड बंद