पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली सुखराम गुड़िया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी जिला के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दे की कुख्यात नक्सली सुखराम गुड़िया पुलिस की गिरफ्त में है. प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली गुट के सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया को पुलिस ने रविवार देर रात हथियारों से लैस करते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस के पीछा करने के दौरान सुखराम की बाइक संतुलन खो बैठी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद वह बाइक से उतरकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि सुखराम पीएलएफआई के कुख्यात पूर्व जोनल कमांडर जीदन गुड़िया का करीबी रह चुका है. जीदन की मुठभेड़ में मौत हो चुकी है. वहीं सुखराम पर 2 लाख का इनाम था. खूंटी पुलिस ने पांच लाख के नाम के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन उससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया. बताया जा रहा है कि सुखराम गुड़िया ak-47 लेकर चलता था. उसके खिलाफ जिले के मुरहू, तपकरा,खूंटी, चाईबासा के थाने में कुल 20 से अधिक मामले दर्ज है. सुखराम मुरहू से तपकरा, रनिया से तोरपा, इलाके में दहशत बना हुआ था. सुखराम की गिरफ्तारी से माना जा रहा है कि पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो के अलावा और कोई नहीं बचा है.

 

ये भी पढ़ें : 7 सूत्री मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आजसू ने निकाला सामाजिक न्याय मार्च