गिरिडीह पुलिस ने साइबर ठगी के सात आरोपितों को दबोचा

साइबर ठगी के सात आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह : पुलिस ने एक बार फिर साइबर ठगी के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध देश के कई राज्यों के साइबर थानों में मामले दर्ज हैं। इन शातिरों के पास से 41 मोबाइल, 52 सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, चार बाइक, तीन आधार कार्ड और दो पैन कार्ड को जब्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें : पुलिस अत्याचार नहीं हुआ, रामगढ़ थाने के हाजत में अनिकेत ने की खुदकुशी : एसपी

 

इस बाबत एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त सूचना पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों में बेंगाबाद थाना इलाके के कजरो का इस्तियाक अंसारी, देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना इलाके के कसियाटांड का असरफ अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी, बगोदर थाना इलाके के अटका का टिंकू कुमार, गणेश प्रसाद, राजधनवार थाना इलाके के धाब का मोजाहिद अंसारी और मुफ्फसिल थाना इलाके के धनेयडीह का रोहित कुमार राणा शामिल हैं।