Bravery : तीन नाबालिगों की जान बचाने के लिये पुलिस ने युवक को किया सम्मानित

मुर्शिदाबाद : जंगीपुर जिला पुलिस ने अब्दुल अजीज नाम के युवक को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया है। बता दें कि सागरदीघी के काबिलपुर में तेजरायपुर फेरी घाट के पास डूबी तीन नाबालिग लड़कियों को अजीज ने रविवार दोपहर भागीरथी नदी में कूदकर बचा लिया लेकिन दुर्भाग्यवश उनके बाकी के दो दोस्त, जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल थे, व डूब गए। इस दौरान अजीज ने एक घंटे के बाद साथी मंडल (13) नाम की लड़की का शव बरामद किया गया था। वहीं रॉकी मंडल (10) की अब भी तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें : Fake CBI Officer : प्रेमिका से शादी करने के लिये युवक बना फर्जी सीबीआई अधिकारी

गौरतलब है कि शमशेरगंज के शिकंदरपुर घाट पर रविवार दोपहर नदी में अकेले नहाने के दौरान 8 वर्षीय अरिकुल शेख की डूबने से मौत हो गई थी। दोपहर के भोजन के समय जब उसकी मां उसे ढूंढ़ने गई तो उसने पाया कि उसका तौलिया और पैंट गंगा के किनारे पड़ा हुआ है। इसके बाद सोमवार को गंगा में जाल फेंककर उसका शव बरामद किया गया। इस दौरान जंगीपुर पुलिस ने खतरे को देखते हुए लोगों को चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण डूबने के कई मामले सामने आए हैं। इस बार पुलिस अधिकारी अजीज के कार्य से काफी खुश हैं। सोमवार सुबह अजीज को अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीजी सतीश पसुमर्थी ने उन्हें गुल्दस्ता, मिठाई का पैकेट, वीरता की ट्रॉफी और कपड़े देकर सम्मानित किया।

BraverydrownedMinor