महाराष्ट्र से सौदा कर झारखंड के गिरिडीह लाया गया 6 माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

महाराष्ट्र/गिरिडीह : महाराष्ट्र के ठाणे जिले से अगवा किये गये छह महीने के एक बच्चे को पुलिस ने मुक्त करा लिया है, बच्चे को झारखंड में एक महिला को बेच दिया गया था. बता दे कि पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बच्चे को झारखंड के गिरिडीह जिला में 2 लाख में बेच दिया गया था. भिवंडी जोन-दो के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने बताया कि भिवंडी शहर में पिछले महीने हुए इस अपहरण के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बच्चे की मां ने 14 अप्रैल को उसे शांति नगर में एक पड़ोसी के पास छोड़ दिया था, लेकिन जब वह वापस आई तो बच्चा नहीं मिला था. बच्चा न मिलने पर महिला फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.

 

इसे भी पढ़ें :हेमंत सोरेन आज करेंगे Dream Project का उद्घाटन, 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की होगी शुरुआत

 

नवनाथ धवले ने कहा कि अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और बच्चे का पता लगाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था. उन्होंने बताया क‍ि इलाके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति की पहचान की. उस व्‍यक्‍त‍ि ने कथित तौर पर झारखंड में एक महिला को 2 लाख रुपये में बच्चा बेचा था. उसके बाद त्वरित कार्रवाई से युवक पुलिस के हाथ लग गया है. व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई तो उसने बताया कि बच्चे को झारखंड के गिरिडीह जिला में नक्सल प्रभावित जीतकुंडी में रखा गया है. पुलिस ने तुरंत झारखंड पुलिस से संपर्क किया.  महाराष्ट्र पुलिस रांची पहुंची और बच्चे को लेकर उसके मां-बाप को सौंप दिया. पुलिस ने बच्चे के खरीद-फरोख्त में शामिल तीन आरोपियों को महाराष्ट्र के थाणे से गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि इस तस्करी में केवल यही 3 लोग शामिल हैं या पूरा गिरोह बच्चों की तस्करी करता है.