भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से दक्ष बनाने के लिए …किए जा रहे सकारात्मक प्रयास

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी आवासीय उच्च विद्यालयों/मध्य विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/झारखण्ड बालिका विद्यालय, आई.टी.आई. बनाने के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिलाधिकारी सह उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर 11 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों सहित 4 आवासीय उच्च विद्यालय (बालक/बालिका), 3 आवासीय माध्यमिक विद्यालय (बालक/बालिका) एवं 1 कल्याणकारी प्राथमिक विद्यालय , जिले के अंतर्गत कल्याण विभाग द्वारा संचालित। 3 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, 4 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, 1 कौशल विकास केंद्र और 1 +2 हाई स्कूल, जिसमें कुल 28 आवासीय शिक्षा केंद्र शामिल हैं, ने ओपन जिम (ओपन व्यायामशाला) स्थापना योजना का उद्घाटन किया। विशेष केन्द्रीय सहायता कोष से संचालित योजनान्तर्गत अब तक 14 शिक्षण संस्थाओं में ओपन जिम लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 14 शिक्षण संस्थानों में निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इन संस्थानों में रहने वाले छात्रों एवं प्रशिक्षणार्थियों के शारीरिक क्षमता विकास के लिए ओपन जिम में सिट-अप बोर्ड, स्काई वॉकर, क्रॉस ट्रेनर, शोल्डर बिल्डर आदि जिम उपकरण लगाए गए हैं, जो उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक होंगे। पश्चिमी सिंहभूम प्रशासन जिला अंतर्गत भावी पीढ़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। क्योंकि शारीरिक रूप से स्वस्थ लोग हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति आशान्वित रहते हैं और एक स्वस्थ और शिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार करते हैं।

 

ये भी पढ़ें : सरकारी बैंक के प्रबंधक का लटका हुआ शव बरामद