राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय रांची दौरा 24 मई से

उच्च न्यायलय के नए भवन का करेंगी उदघाटन

रांची : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. राष्ट्रपति 24 से 26 मई तक रांची में प्रवास करेगी और कई कार्यक्रमों में भाग लेगी. झारखंड उच्च न्यायलय के नए भवन का उदघाटन भी राष्ट्रपति करेगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर 19 मई को रांची जिला प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा की. डीसी राहुल सिंहा और एस एस पी किशोर कौशल ने जिले के अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. राष्ट्रपति के राँची दौरे को लेकर कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, क्लोज प्रोटेक्शन टीम, कार्यक्रम स्थल में No ड्रोन जोन घोषित करना एवं हवाई अड्डा के अतिरिक्त राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रम स्थल एवं उनके पहुँच मार्ग पर पड़ने वाले सभी ऊंचे भवनों एवं संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा एवं परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण के मद्देनजर प्रतिमा एवं चौक की साफ-सफाई, चौक की सजावट, माल्यार्पण की व्यवस्था, अनुसेवक की व्यवस्था (वर्दी में), एंटी सबोटेज जाँच, दंडाधिकारी/पुलिस बल, यातायात व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

 

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की पत्नी ने आदिवासी दर्पण पुस्तक का किया विमोचन

उच्च न्यायालय के नए भवन के उद्‌घाटन समारोह के मद्देनजर सभी अधिकारियों को एंटी सबोटेज जाँच, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, निमंत्रण का प्रारूप, डायस प्लान, उद्‌घाटन पट्टिका का प्रारूप एवं तैयारी, बैनर एवं मंच के बैकग्राउण्ड का प्रारूप एवं तैयारी, ग्रीन रूम की व्यवस्था, ग्रीन रूम में लगने वाले सैनेटरी फिटिंग एवं पानी की व्यवस्था एवं जाँच, क्रिटिकल केयर बॉक्स , विधुत व्यवस्था, जेनरेटर की व्यवस्था एवं निर्बाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने, राष्ट्रगान हेतु बैंड की व्यवस्था, मंच पर बैठने वालें महानुभावों की सूची एवं नाम पट्टिका, कार्यक्रम स्थल का सेनेटिजेशन खाद्य पदार्थों के जाँच हेतु चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, राष्ट्रपति के डाइटरी प्रेफरेंस के अनुसार खाद्य सामग्री का निर्माण,  राष्ट्रपति के दल के बैठने की व्यवस्था, प्रेस एवं मीडिया की व्यवस्था, कारकेड पार्किंग की व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, DFMD GATE की व्यवस्था, HIGH tea की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर शौचालय की समुचित व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, राजभवन से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्ग की दूरी एवं समय, सेफ हाउस, चिन्हित अस्पताल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.