रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा हाथीबाशा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

चाईबासा : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा हाथीबाशा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ की भी जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें खानपान में चीनी की मात्रा कम करने और व्यायाम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ग्रामीणों का शुगर एवं रक्तचाप की जांच की गई। इस अवसर पर बच्चों के बीच रोटरी क्लब के बैनर तले फूड पैकेट भी वितरित किया गया। इस कार्य में रोटरी क्लब चाईबासा का सहयोग देने के लिए स्वास्थ्य जांच टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबासा से आए और उन्होंने ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया। शिविर में कुल 35 ग्रामीणों का प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के तहत जांच किया गया साथ ही 55 बच्चों को कुपोषण एवं कृमि रोकथाम की दवा दी गई।

 

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मोदी की रायपुर में गिनवाई उपलब्धियां

 

डॉक्टर संगीता मुंडरी के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया रोटरी क्लब एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से जरूरतमंद ग्रामीणों को दवा भी उपलब्ध कराई गई। शहर से दूर हाथीबाशा गांव में पहुंचकर क्लब के सदस्यों ने भी स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों के साथ पूरे आत्मीयता के पल बिताए और साथ ही भविष्य में भी जरूरत के अनुसार अलग-अलग शिविर करने का आश्वासन दिया। जिला महिला समिति की लक्ष्मी सिरका का सहयोग इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण रहा। उल्लेखनीय है की शिविर का आयोजन ग्रामीण महिला सीता सुंडी के परिसर में किया गया। क्लब ने सीता सुंडी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य जांच टीम में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी फुलमनी मिंज, एएनएम असीमा सुंडी, शांतिलता ओड़िया, मेरी मगदली बारला, साथ ही सुखदेव रजक, साइबा मुर्मू, दीपक कुमार महतो, मधुसूदन बानरा, रजनीश पूर्ति, एवं गांव की मुन्ना पिंगुआ, सुखदेव कुमार, सहिया अनिता बोईपाई, सेविका कमला बोइपाई,सहायिका सरिता सुंडी एवं निलेश कुमार का सहयोग मिला। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा, सचिव सौरभ प्रसाद के अलावा अमित पोद्दार, हीना ठक्कर, वीना मूंधड़ा, अंजु राठौर, शीतल मूंधड़ा उपस्थित थे।