फेक वीडियो में डांस करते दिखे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम ने वीडियो की सराहना की

रांची, सूत्रकार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोमवार, 6 मई की रात को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ‘पीएम मोदी’ को नाचते दिखाया गया है. असल में वीडियो में नाच कोई और रहा है, लेकिन एडिटिंग की मदद से चेहरा पीएम मोदी का लगा दिया गया है. बात इतनी भर नहीं है. वीडियो शेयर करने वाले ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी को ‘THE DICTATOR’ बताया है और उन पर तंज कसा है. इसी वीडियो को पीएम मोदी ने रीशेयर कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि खुद को डांस करते हुए देख उन्होंने काफी मजा आया. PM ने इसे दोबारा पोस्ट करते कहा, ‘आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देख काफी मजा आया.. चुनाव की गहमा-गहमी के बीच इस प्रकार की रचनात्मकता वास्तव में आनंददायक है.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने X अकाउंट से 6 मई की रात ये वीडियो शेयर किया. वीडियो को फोटोशॉप एडिटिंग के लिए जाने जाने वाले कृष्णा ने शेयर किया था. उन्होंने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, कि ‘मैं ये वीडियो शेयर कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है ‘THE DICTATOR’ मुझे इस वीडियो के लिए गिरफ्तार नहीं कराएंगे.’

ये भी पढ़ें : रेप के आरोपी ने पीड़िता से की शादी, हथकड़ी पहनकर पहुंचा मंदिर