हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

बोकारो, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल ओर दुर्गा वाहिनी द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में चास के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

बोकारो : बोकारो, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल ओर दुर्गा वाहिनी द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में चास के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर बाद निकाली गई शोभायात्रा में हज़ारों लोगों ने शिरकत ली। शोभायात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भृमण करते हुए सुभाष चौक पहुँच सभा मे तबदील हो गया, इससे पूर्व पूरे यात्रा के दौरान शोभायात्रा में शामिल लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। यहाँ बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभी हिन्दू परिवारों को चाहिये कि प्रत्येक मंगलवार को अपने घरों के आसपास स्तिथ मंदिरों में जमा हो सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करे साथ ही अपने घरों के बच्चों को भी इसे कण्ठशय कराए। अपनी सनातनी परम्परा और संस्कृति को ज़िंदा रखने वास्ते यह बेहद जरूरी है। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि आज भागदौड़ की ज़िंदगी मे हम अपनी परम्पराओ को भूलते जा रहे है इसे पुनः स्थापित करने का जो प्रयास हो रहा है उसमें सभी को आगे आना चाहिए। चार घण्टो से भी ज्यादा समय तक चला यह शोभायात्रा कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

 

ये भी पढ़ें : Ranchi Crime News : पेड़ से लटकी मिली एक युवक की लाश