पाकिस्तान में हिंसा के लिये पीटीआई ने अफगानों को खिलाए थे पैसे !

पाकिस्तान : इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पेशावर में पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा कि गई हिंसा घटनाओं में अफगान नागरिक के शामिल होने की बात पुष्टी की गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि पीटीआई अध्यक्ष ने अफगान नागरिकों को बड़ी रकम देकर दंगे करवाये थे। जानकारी के अनुसार तीन अफगान नागरिकों के कबूलनामे जारी कर दिए गए हैं जबकि अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि गिरफ्तार अफगानी काबुल और मजार-ए-शरीफ के रहने वाले हैं। इस बीच, थल सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने शनिवार को कहा था कि सशस्त्र बल अपने प्रतिष्ठानों की पवित्रता और सुरक्षा का उल्लंघन करने या तोड़फोड़ करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगा।

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान में स्थिति सुधरता देख बहाल की गई इंटरनेट सेवा

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को कहा कि दंगाई 9 मई को हिंसक दंगों के दौरान मियांवाली में पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) अड्डे पर विमानों को आग लगाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि मियांवाली में ज्यादातर लोग हथियार बद्ध थे। नकवी ने कहा कि पीटीआई दंगाइयों ने 108 कारों और 26 इमारतों को आग के हवाले कर दिया और शहर के सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद पंजाब के आईजी और मुख्य सचिव के साथ रविवार को लाहौर में सीएम हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि जिन्ना हाउस उर्फ कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हुए हमले के पीछे पीटीआई की महिला नेता यास्मीन राशिद का हाथ था। उन्होंने कहा कि जिन्ना हाउस के बाहर करीब 3,400 लोग मौजूद थे जबकि जिन्ना हाउस के अंदर करीब 400 लोग दाखिल हुए थे।

afghanAfghanistanpakistanpakistan violencepti