चाईबासा में राहुल गांधी की चुनावी रैली, ‘जोहार’ कहकर किया लोगों का अभिवादन

चाईबासा : राहुल गांधी आज झारखंड दौरे पर हैं. यहां आज वह गुमला और चाईबासा में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी सोमवार दोपहर झारखंड के रांची एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनका जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित करने चाईबासा पहुंचे हैं.

 

ये भी पढ़ें : गिरिडीह में जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

चाईबासा में राहुल गांधी की चुनावी रैली :

चाईबासा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले जोहार कहकर लोगों का अभिवादन किया. वह राहुल गांधी के हाथ में संविधान की किताब लेकर आए हैं. उन्होंने शुरू से ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी इस संविधान की किताब को फाड़कर फेंक देना चाहती है. उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियों को गाली देती है. वे आपको वनवासी कह कर सम्बोधित करते हैं. यह आपके जंगलों को छीनकर उद्योगपतियों को देना चाहता है. वही चाईबासा में राहुल गांधी ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया है.