चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग के बामड़ा में रेल चक्का जाम

यात्री रहे परेशान

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के ओडिशा के बामड़ा रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने यात्री सुविधा को लेकर एक बार फिर रेल चक्का जाम कर दिया है। रेल चक्का जाम होने से चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कई ट्रेनें फंस गयी है, हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग प्रभावित हो गया है। जहां-तहां ट्रेन रुकने से यात्री काफी परेशान हैं।

बता दें कि बामड़ा के ग्रामीणों ने कोरोना काल से पहले जिस तरह जितनी ट्रेनें बामड़ा में ठहराव होती थी, उसी तरह सभी ट्रेनों का ठहराव की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर रेलवे ने छह ट्रेनों का ठहराव बामड़ा और बागडीह स्टेशन में किया गया था। लेकिन इसके बावजूद मांग अनुरूप सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं मिलने से ग्रामीण चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों से नाराज हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेन नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं। बार-बार मांग पत्र सौंपने के बाद भी ट्रेन ठहराव नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मजबूरन उन्हें रेल चक्का जाम करना पड़ रहा है। इसलिए ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने तक रेल चक्का जाम को जारी रखने का मन बना लिया है। रेल चक्का जाम से रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।

रेलवे के अधिकारी जाम को हटाने को लेकर ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। पहले भी बामड़ा में ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम किया है, जिसके बाद ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दी गयी थी। लेकिन मांग अनुरूप पहले की तरह ट्रेनें नहीं रुकने से ग्रामीणों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है।

 

चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग के बामड़ा में रेल चक्का जाम