गोमो में वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच द्वारा रेल चक्का जाम आंदोलन

धनबाद : कुड़मी जाती को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर वृहद झारखण्ड आदिवासी कुड़मी मंच द्वारा आहूत रेल चक्का जाम के मद्देनजर रेल प्रशाशन द्वारा आज धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन के आस पास और रेलवे स्टेशन आने जाने वाले रास्तो पर बेरिकेटिंग कर दी गई है , साथ ही जिला प्रशाशन ने भी गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया है. इधर-रेल प्रशाशन द्वारा ट्रेनों के रूट डायवर्सन के एलान को कैंसिल कर दिया है, गोमो से गुजरने वाली सारी ट्रेनें आज बुधवार को अपने तय समय से चल रही है. मालूम हो कि रेल चक्का जाम को लेकर रेल प्रशाशन ने सभी महत्वपूर्ण लागभग 47 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया था. फिलहाल खबर भेजे जाने तक आंदोलन कारियो का जत्था रेल स्टेशन से दूर भुइयां चितरो इलाके में खड़ी है लागभग 50 की संख्या में पार्टी के वरिष्ठ अमित कु महतो , हलधर महतो , मंटू महतो के साथ RPF की टीम ने वार्ता की और आंदोलन वापस लेने को कहा , लेकिन हलधर महतो और अमित महतो ने कहा कि हम केस खाएंगे लेकिन आंदोलन वापस नही लेंगे. रेलवे के RPF और जिला पुलिस की टीम चप्पे चप्पे पर तैनात है.

 

ये भी पढ़ें : धनबाद में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश पूजा…!!