बालासोर के हादसे को नहीं भूला पा रहे हैं रेल मंत्री, उसी जगह पर करेंगे विकास

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को बालासोर दौरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। गौरतलब है कि पिछले महीने इसी जगह  भीषण रेल हादसा हो गया था जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी और सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे। वहीं अब इसी जगह पर विकास होगा। इसके लिए केंद्र की ओर से दो करोड़ रुपये आवंटित भी किए गए है। बता दें कि इसकी जानकारी रेल मंत्री ने स्वयं दी है।

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां बहनागा बाजार आया हूं और स्थानीय लोगों से बातचीत की है और जाना है कि यहां विकास के कौन-कौन से काम किए जा सकते हैं। मैंने घटना के दौरान उनके प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया था। यहां गांव और अस्पताल के विकास कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

बालासोर रेल दुर्घटनास्थल पर एक परिवार के घर रेल मंत्री पहुंचे और उस परिवार के सभी लोगों का हाथ जोड़कर मंत्री जी ने धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि जिस वक्त दुर्घटना हुई थी उस वक्त स्थानीय लोगों ने सबसे पहले रेल हादसे में फंसे लोगों को मदद की थी। मंगलवार को इन लोगों से रेल मंत्री ने मुलाकात कर व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद दिया।

ashwini vaishnavrailway ministry