जयंत के मुद्दे पर राजभर और शिवपाल यादव भिड़े

नई दिल्लीः चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के साथ ही जयंत चौधरी की आरएलडी और बीजेपी के बीच डील फाइनल हो गई है। शनिवार खुद ही जयंत चौधरी ने इसकी तस्दीक कर दी थी। आज भी संसद में उन्होंने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की। अब बस सीट का बंटवारा होना बचा हुआ है। ये कहीं न कहीं इंडिया गठबंधन के लिए बहुत बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि जयंत चौधरी ही ऐसे राजनेता थे जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपने वोट बैंक के सहारे बीजेपी को बड़ा झटका दे सकते थे और जो उनका 80 में 80 सीट जीतने का लक्ष्य था उसपर चोट कर सकते थे लेकिन अब स्थिति और समीकरण दोनों ही उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से बदल जायेगा। लेकिन इसको लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ बीजेपी इसे जीत बता रही है तो दूसरी तरफ सपा इसे अवसर की राजनीति करार दे रही है।

https://x.com/AHindinews/status/1756205836735594568?s=20

 

अब इसी को लेकर आज एनडीए के सहयोगी और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि”समाजवादी पार्टी कहां सम्मान देती है। समाजवादी पार्टी से क्यों जयंत चौधरी जा रहे हैं? समाजवादी पार्टी से बसपा का 2 बार गठबंधन क्यों टूटा? कांग्रेस से दूसरी बार गठबंधन टूटने के कगार पर है। अगर आप दूसरी ओर इशारा कर रहे हैं तो 4 उंगलियां आपकी तरफ भी है।”

https://x.com/AHindinews/status/1756205836735594568?s=20
वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि जो छोटे-छोटे दल भाजपा में गए उनका हाल देख लीजिए। वे कहीं के नहीं रहे।”

bjpjayant chaudhryom prakash rajbhar