लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

कोडरमा : लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जुबानी जंग के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोपो की बौछार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों भी अपनी संगठनिक तैयारी में जुटे है। कोडरमा से जहां भाजपा ने एक बार फिर अन्नपूर्णा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं आई एन डी आई गठबंधन से यह सीट से माले नेता विनोद सिंह को अपना उम्मीदवार तय किया है।

 

ये भी पढ़ें : स्कूल परिसर से होकर गुजरता है 11 हजार का हाईटेंशन तार, दहशत में रहते हैं बच्चे

कोडरमा लोकसभा से दोनों उम्मीदवारों में अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है और मतदाताओं को गोलबंद करना शुरू कर दिया है। अपने चाराडीह स्थित आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश के सभी भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज एक मंच पर आकर भाजपा पर निशाना साथ रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। जनता सब देख रही है और जो संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है उसे सिद्धि तक पहुंचाया जाएगा। वहीं गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा लोकसभा से सबसे ज्यादा बार भाजपा के सांसद बने, लेकिन कभी भी कोडरमा की समस्याओं का हल नहीं किया गया और सिर्फ हवा हवाई बातें की जा रही है।