विदेश में Rahul Gandhi के बयान पर S. Jaishankar का बड़ा बयान , ऐसी बात कह दी कि……..

अमेरिका दौरे में राहुल गांधी के दिए बयानों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है। राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र के लिए उनकी लड़ाई जारी रखने संबंधी बयान अमेरिका में दिया। उन्होंने कहा था कि ‘भारत एक बड़ा देश है। देश में अगर लोकतंत्र तबाह हुआ तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।’ वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेता लगातार आलोचना कर रहे है। वहीं इसे लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ”राहुल गांधी आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वह देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं।”

इस दौरान भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने कहा कि ”दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी। यदि देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए। हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा।”

rahul gandhis jaishankar