सड़क दुर्घटना रोकने के लिए स्कूल-कॉलेज में चलेगा सुरक्षा जागरूकता अभियान

सभी तरह के वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों के पालन कराने के लिए कार्यशाला होगा आयोजन

चाईबासा :  पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में डीसी अनन्य मित्तल एवं एसपी आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि के उपरांत सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में कॉलेज एवं विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने, टोटो चालक व अन्य चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के तदर्थ 1 दिन सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित करने, अंचल एवं अनुमंडल कार्यालय में लंबित हिट एंड रन मुआवजे के आवेदन को यथाशीघ्र अग्रसारित करने सहित वाहन चालकों तथा कंडक्टर का नियमित नेत्र एवं स्वास्थ जांच के लिए शिविर का आयोजन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश

बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाने तथा गुड समेरिटन योजना तहत जिले में 6 जनों को चिन्हित किया गया है, जिनके द्वारा दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने में अहम योगदान रहा, को सरकार द्वारा निर्धारित ₹5000 की प्रोत्साहन राशि के अलावे प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पंसुआ डैम व लोढ़ाई के पास साइनेज बोर्ड एवं रंबल स्ट्रिप लगाने, मुख्यालय शहर स्थित अपना बाजार के पास गाडॅवाल का निर्माण करवाने, सदर अस्पताल के पास साइलेंट जोन का बोर्ड तथा स्पीड ब्रेकर सहित जेवियर स्कूल मध्य विद्यालय, टाटा बायपास रोड में चलियामा प्लांट के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने तथा हाथी चौक से बड़ाजामदा के बीच स्थित ब्रिज में निकले सरिया का मरम्मती करवाने हेतु राष्ट्रीय पथ प्रमंडल तथा पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, सदर चाईबासा व पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि श्री जीतेंद्र ओझा व श्री त्रिशानु राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें —  नितिन प्रकाश के नेतृत्व में विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल, कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 का किया विरोध