साकेत की आतिशी पारी, सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल ने संत विवेका इंग्लिश स्कूल को हराया

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति श्री पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप – ए के लीग मैच में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने कप्तान साकेत कुमार सिंह की आतिशी पारी की बदौलत संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही डीएवी चाईबासा की टीम के चार अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पाँचवें स्थान से छलाँग लगाते हुए तीसरे पायदान पर पहूँच गई है। अभी डीएवी चाईबासा के दो मैच शेष हैं और अगर यह टीम दोनों मैच जीत जाती है तो इसका सेमी फाईनल में खेलना पक्का हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : गढ़वा : 5 साल की बच्ची की हत्या कर रेत में दफनाया

 

बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेला गया मैच

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 64 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से गौरव कर ने तीन चौकों की सहायता से 12 रन एवं धीरज कुमार सिंह ने एक चौका की मदद से 10 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। सूरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल की ओर से कप्तान साकेत कुमार सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र दस रन देकर तीन विकेट चटकाए। अभिजीत सेन ने नौ रन देकर दो एवं हितेश वैद्य ने तेरह रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि मो० कमरान एवं आदित्य मिश्रा को एक – एक सफलता हाथ लगी। पहले मैच में दस विकेट से पराजय के बाद बेहतर नेट रन रेट बनाने के लिए डीएवी चाईबासा को यह मैच कम से कम ओवर में जीतना आवश्यक था। इसी रणनीति के तहत निर्धारित बीस ओवर में पैंसठ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने कप्तान साकेत कुमार सिंह की तूफानी पारी की बदौलत लक्ष्य को मात्र 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आउट होनेवाला एकमात्र बल्लेबाज साकेत ही था जिसने मात्र उन्नीस गेंदों का सामना कर नौ चौकों एवं दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 54 रन ठोक डाले। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के कप्तान साकेत कुमार सिंह को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए “मैन आफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्री पवन चंद्र पाठक ने प्रदान की। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा मुफ्फसिल थाना प्रभारी को भी सम्मानित किया गया।