रांची से खुली सम्राट बस बराकर नदी में जा गिरी, कई घायल

रांची : रांची से गिरिडीह आ रही वातानुकूलित आलीशान बस 5 अगस्त की रात लगभग नौ बजे गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क के पीरटांड़ के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे बराकर नदी में गिर गयी. बता दे कि अब तक चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. जबकि कम से कम 23 यात्री घायल बताये जा रहे हैं. देर रात तक बचाव कार्य जारी था. हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. मृतकों में माणिक चंद्र साव, संतोष गुप्ता, बस का खलासी और एक अन्य युवक शामिल है. जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हुई है. इसकी पुष्टि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की है. मृतकों में दो गिरिडीह के रहनेवाले हैं. उपायुक्त ने 20 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है. घायलों में 11 का इलाज सदर अस्पताल, आठ का नवजीवन व चार का गोवर्धनलाल नर्सिंग होम में चल रहा है. दुर्घटना के बाद बाबाधाम से लौट रहे श्रद्धालुओं व बराकर के आसपास के लोगों की मदद से कई लोगों की जान बचायी गयी. जैसे ही दुर्घटना घटी बाबाधाम से लौट रहे दर्जनों श्रद्धालु नदी में घुस लोगों को बस से निकालने में जुट गये. मामूली रूप से फंसे लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया. सूचना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्षा बाबूलाल मरांडी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उपायुक्त से बात की. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक शर्मा समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रांची से गिरिडीह जा रही बस की बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है. जिला प्रशासन, झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें : ईडी पूछताछ के लिए नहीं करेगा तलब :  नुसरत जहां