2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह यात्रा समाप्त

सत्याग्रह आंदोलन महात्मा गाँधी व गोडसे विचार वालों के बीच की लड़ाई : अविनाश पाण्डेय

उपेंद्र गुप्ता

रांची : कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह यात्रा का आज राजधानी के पुराने विधान सभा मैदान में समापन हो गया, यह यात्रा 13 दिन में राज्य के सभी 24 जिलों से होकर लगभग 3700 किमी की दुरी तय की, समापन सभा में रांची लोकसभा क्षेत्र सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता और समर्थक पहुंचे, हाथों में कांग्रेस झंडे बैनर के साथ पारंपरिक आदिवासी वेश भूषा में नृत्य करते हुए महिला पुरुष भी सभा में पहुंचे, वहीं टाना भगत भी शामिल हुए. प्रदेश प्रभारी को कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी पगड़ी और जैकेट पहना कर स्वागत किया, 13 दिनों के यात्रा के समापन में कई विधायक, मंत्री और प्रदेश से लेकर जिला का अध्यक्ष शामिल हुए.प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने पूरे यात्रा का नेतृत्व किया, समापन सभा में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 13 दिनों में प्रदेश से लेकर पंचायत तक कांग्रेस जनों जो सत्याग्रह का अलख जगाया है, उसे बुझने नहीं देना है, और 2024 में केंद्र में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है, उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने और राहुल गाँधी के संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हमें अभी से तैयार रहना है. कांग्रेस जनों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यह सत्याग्रह एक आंदोलन भर नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं कि लड़ाई है, जिसमें एक तरफ महात्मा गाँधी को मानने वाले लोग हैं तो दूसरी तरह गाँधी के छाती पर गोली मारने वाले लोग हैं.

 

सभा में कांग्रेस सत्याग्रह आंदोलन के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया

सभा को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की, सांसद गीता कोड़ा, विधायक प्रदीप यादव ने भी सम्बोधित किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनिया गाँधी और खुद राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया था, उन्हें चाटुकार भाजपाई देशद्रोही कहते हैं, राहुल गाँधी कि गलती तो सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने मोदी और अडानी के रिश्ते को पर्दाफाश कर दिया, और जनता के सवाल सदन में पूछने कि हिम्मत दिखाई थी,पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने सरना कोड, कई आदिवासियों जातियों को अनुसूचित जनजाति में फिर से शामिल कराने, 5 वीं अनुसूची लागु करने के लिए राष्ट्रपति से मिलने का प्रस्ताव प्रदेश प्रभारी के समक्ष रखा.सभा में कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया, लोकसभा कि सीधे बात नहीं की, लेकिन अंत में प्रदेश प्रभारी ने इशारों में ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का सन्देश दे दिया.

 

ये भी पढ़ें : शहरी क्षेत्र के पुजारियों संघ सदर थाना परिसर में एसडीपीओ नें कि बैठक