सऊदी कार्गो फ्लाइट की विंड शील्ड हवा में टूटी

कोलकाता एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता: सऊदी एयरलाइंस की एक कार्गो फ्लाइट की शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक पायलट ने हवा में विमान की विंड शील्ड टूटने की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दे दी थी जिसके बाद एटीसी की तत्परता के बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि विमान को दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया था। हालांकि जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

प्लेन पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से लैंड हुआ था। इसके पहले भी कुछ दिन पहले एयर इंडिया की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गयी थी, जिसके कारण उस फ्लाइट का विंड शील्ड टूट गया था। उसके बाद उस फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी।

air traffic controlNetaji Subhash Chandra Bose International AirportSaudi Airlines cargo flightएयर ट्रैफिक कंट्रोलनेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डेसऊदी एयरलाइंस की कार्गो फ्लाइट