स्कार्पियो चालक की जलकर मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दुमका : स्कॉर्पियो समेत चालक की जलने से मौत हो गई है. घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव की है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.बता दें कि दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव जाने के रास्ते समीप एक स्कॉर्पियो में आग लगने से स्कॉर्पियो के साथ-साथ उसमें सवार ड्राइवर की मौत हो गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त स्कॉर्पियो जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी 45 वर्षीय मोहन दास नामक शख्स चलाता था. गाड़ी सहित उसकी भी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें : रांची में बनाये गये 2037 मतदान केंद्र, कई मतदान केंद्र महिलाओं और दिव्यांगों के जिम्मे

मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहनदास जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव निवासी विनोद कुंवर के स्कॉर्पियो का चालक था. बीते शाम 4 बजे घर से निकला था. इसके बाद आधी रात को स्कॉर्पियो के अंदर जलकर मरने की सूचना मिली. परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी और लाश को स्कॉर्पियो में डालकर आग लगाकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया है.फिलहाल जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले को लेकर गहन छानबीन में जुट गई है. मोहनदास के परिवार में बूढ़े माता-पिता के साथ-साथ पत्नी तीन बेटी और एक बेटा है. पत्नी ने बताया कि अब हमारे परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा, हम लोगों की जिंदगी का गुजर बसर कैसे होगा. हम लोग अब किसके सहारे जिएंगे, उन्होंने प्रशासन से घटना की गहनता पूर्वक जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं पुलिस प्रशासन ने कुछ भी बताने से इनकार किया.