कल से माध्यमिक परीक्षा

इस बार लगभग नौ लाख 23 हजार छात्र परीक्षा देंगे

कोलकाता, सूत्रकार : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) द्वारा आज से 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इस बार लगभग नौ लाख 23 हजार छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षाओं से पहले छात्रों के लिए जहां हर जिले में नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं, वहीं राज्य के परिवहन विभाग की ओर से स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। डब्ल्यूबीबीएसई के अनुसार परीक्षा दो फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगी।

राज्य सरकार के निर्देश के बाद नियंत्रण कक्ष खोले गये हैं। परीक्षा अनुभाग के लिए हेल्पलाइन नंबर 033-23213216 और 033-23213844 जारी किये गये हैं। नियंत्रण कक्ष के लिए हेल्पलाइन नंबर 033-23592277 और 033- 23592278 जारी किये गये हैं। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर चार क्षेत्रीय कार्यालयों को सौंपे गये हैं।

माध्यमिक परीक्षा के दौरान महानगर में बड़े मालवाही वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गयी है। कोलकाता में बड़े मालवाही वाहनों (आवश्यक सामग्री के वाहनों को छोड़कर) की आवाजाही पर रोक रहेगी। लालबाजार के अनुसार कोलकाता में आगामी दो फरवरी, तीन, पांच, छह, आठ, नौ, 10 और 12 फरवरी को महानगर के विभिन्न इलाकों में सभी प्रकार के मालवाही वाहनों की आवाजाही सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।

secondary exam from tomorrowWest Bengal Board of Secondary Educationकल से माध्यमिक परीक्षापश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड