Fake News को लेकर Ranchi Press Club में सेमिनार आयोजित

रांची : झारखंड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के द्वारा रांची प्रेस क्लब में आज फेक न्यूज़ को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और बंगाल के आनंद बाजार पत्रिका के संपादक प्रज्ञा नंद चौधरी, झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के महासचिव राजीव नयनम, प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक (झारखंड) अनुज कुमार सिंहा, राष्ट्रीय खबर के संपादक रजत कुमार गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश सहाय, सहित राज्य भर के पत्रकारों ने अपने विचार रखें.

 

ये भी पढ़ें : इस जगह पर परिवार के लोग बेटियों के कब्रों पर ताला लगाने को हैं विवश

 

सभी संपादकों से लेकर गणमान्य लोगों ने रखें अपने विचार : 

सेमिनार में सभी संपादक और वरीय पत्रकारों ने एक स्वर में कहा की फेक न्यूज़ से ना डरने की जरूरत है और ना ही घबराने की. आज अख़बार के पाठक और टीवी चैनलों के दर्शक इतने जागरूक हो चुके है की वे फेक और फैक्ट न्यूज़ को तुरंत समझ लेते है. संपादक और पत्रकारों ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा, पाठक और दर्शकों की विश्वसनीयता और भरोसा ही हमारी पूंजी है, इस साख को बचाना चुनौती है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत ने कहा कि आज पत्रकारिता और पत्रकार दोनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं, यह नौकरी और व्यवसाय की तरह हो गया है. इसके साथ ही कार्यकर्म में सभी मीडिया संस्थानों के संपादकों ने कहा कि सोशल मीडिया कि कोई जिम्मेवारी नहीं होती है, इसलिए वें लोग कोई भी खबर चला सकते हैं या लिख सकते हैं, लेकिन अख़बार और टीवी चैनल कि जिम्मेवारी होती है इसलिए हम फेक न्यूज़ का समर्थन नहीं कर सकते हैं. वही सेमिनार के साथ साथ कार्यक्रम में डॉ नवीन प्रकाश के नेतृत्व में मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया. जिसमें कार्कक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों ने अपना स्वास्थ्य जाँच कराया, वहीं कई पत्रकारों ने रक्तदान भी किया.

fake news fact checkingJharkhand Union of Journalistpress club ranchi