पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट से झटका

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. आपको बता दे कि हेमंत सोरेन फिलहाल बड़गाई अंचल की जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. कुछ दिन पहले इसी केस में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अबतक ईडी ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ईडी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर अदालत ने संज्ञान लिया है. हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को ईडी की टीम ने जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था. जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए उन्हें ईडी ने कई समन जारी किए थे, लेकिन वे सिर्फ दो ही समन में जवाब के लिए उपस्थित हुए. दूसरी बार पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : बिहार के मुंगेर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत, तबीयत खराब होने के बावजूद नहीं मिली छुट्टी