अखिलेश के साथ आए चाचा शिवपाल को झटका, Z की जगह अब Y श्रेणी की सुरक्षा

सुरक्षा मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है

मैनपुरीः प्रसपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा को राज्य सरकार ने कम कर दी है। अब शिवपाल यादव की सुरक्षा जेड की जगह Y श्रेणी कर दी गई है। सुरक्षा मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है। जिसमें शिवपाल यादव की Z के स्थान पर Y श्रेणी किए जाने का निर्देश दिया गया है।

साल 2017 से दिया गया था जेड श्रेणी सुरक्षा 

गौरतलब है कि, जब अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव के संबंध खराब थे तब योगी सरकार ने उनके सुरक्षा को बढ़ा दी थी। मई साल 2017 में प्रसपा नेता शिवपाल यादव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। उस दौरान शिवपाल से सीएम योगी की मुलाकात हुई थी।

इसे भी पढ़ेंः बड़ी बहू को जिताने के लिए ‘संकटमोचक’ की भूमिका में नजर आ रहे  चाचा शिवपाल

इसके बाद से उनके सुरक्षा को ‘जेड श्रेणी” में तब्दील कर दिया गया था। लेकिन मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में चाचा शिवपाल यादव और भतीजा अखिलेश यादव एक साथ आ गए हैं, जिसके बाद योगी सरकार ने उनके सुरक्षा को कम कर दिया है।

Former Minister Shivpal Singh YadavMainpuri Lok Sabha seatPraspa President Shivpal Singh YadavShivpal Yadav securitySP leader Akhilesh Yadavपूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादवप्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादवमैनपुरी लोकसभा सीटशिवपाल यादव की सुरक्षासपा नेता अखिलेश यादव