सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने भारतीय संविधान के ‘निर्माता’ को श्रद्धांजलि अर्पित की

शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो, आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी समाज में एकता आएगी: रामहरि गोप, अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलें: रामहरि गोप

चाईबासा :- आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी सह युवा नेता रामहरि गोप ने भारतीय संविधान के निर्माता’ को श्रद्धांजलि अर्पित की कहा कि बाबा साहेब ने तीन मंत्र दिए हैं। शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी समाज में एकता आएगी। उन्होंने हमेशा समाज के दबे, कुचले तथा गरीब लोगों के हित के लिए कार्य किया। संविधान बनाकर देश में कानून स्थापित किया। आज हमें अलग-अलग जाति को छोड़कर सबको एक धागे में पिरोकर रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक देश व समाज से गरीबी, छुआछूत व भेदभाव को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का सपना साकार नहीं होगा। इसी सपने को लेकर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।

 

इसे भी पढ़ें : सचिवालय घेराव कार्यकर्म के दौरान उपद्रव को लेकर आज और 18 भाजपा नेताओं का नाम दर्ज