सीता सोरेन ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

रांची : जामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीता सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि मैंने विभिन्न कारणों से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। सीता सोरेन ने लिखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिंबल पर जामा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हूं। पार्टी छोड़ने से उत्पन्न परिस्थितियों को मद्देनजर विधायक पद का भी परित्याग कर रही हूं। यह नैतिकता का तकाजा भी है। साथ ही लिखा है कि मैं इन्हीं कारणों से झारखंड विधानसभा के सदस्यता से इस्तीफा देती हूं।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘रामायण’ की कास्टिंग को लेकर कई बातें आईं सामने

उल्लेखनीय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय महासचिव और जामा विधायक सीता सोरेन ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से भी इस्तीफा दे दिया है। वह झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के दिवंगत पुत्र दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं और झामुमो के टिकट पर तीन बार विधायक रही हैं। शिबू सोरेन को लिखे त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि वह पार्टी और परिवार में उपेक्षा से क्षुब्ध हैं।