‘सन ऑफ बिहार’ यूट्यूबर मनीष कश्यप ने खुद को किया सरेंडर..

क्राइम यूनिट (ईओयू) के दबाव के कारण मनीष कश्यप ने हार मान ली है।

सूत्रकार, शिखा झा

बिहार : बिहार के जाने-माने यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है। क्राइम यूनिट (ईओयू) के दबाव के कारण मनीष कश्यप ने हार मान ली है। जानकारी के मुताबिक ईओयू की टीम कथित तौर पर मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है। बेतिया के जगदीशपुर ओपी में मनीष कश्यप ने आत्मसमर्पण कर दिया है। शनिवार की सुबह जगदीशपुर ओपी से पुलिस मनीष के घर कुर्की करने आई थी। डुमरी महानवा के मझौलिया गांव में जहां दंडाधिकारी की तैनाती की जा रही है, वहां पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम आपको बताना चाहते हैं कि एक YouTuber को तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का एक नकली वीडियो बनाने और इसे ऑनलाइन फैलाने के लिए उन्हें दंडित किया जा रहा है। साथ ही उनपर बेतिया में भी 7 केस दर्ज है। उन्हें ईओयू द्वारा ग्रिल किया जाएगा। 42 लाख रुपये की जमा राशि वाले उनके चार खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर के कांटी से बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया। उसे स्कॉर्पियो में ले गए। पुलिस इस अपहरण को लेकर काफी चिंतित है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल अधिकार यात्रा शुरू होने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा मुस्लिम कार्ड खेला है। रमजान के महीने के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए शिफ्ट के समय में बदलाव किया गया है। उन्हें इस दौरान एक घंटे पहले काम पर आने और जल्दी जाने की अनुमति है।

 

यह भी पढ़ें : सदन तक पहुंची अवैध खनन की आग, गायब हो रहे पहाड़ों पर पूछा गया सवाल..

 

biharjharkhandmanish kashyapson of biharyoutuber manish kashyap