JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पीकर और सीएम में चला मुकाबला

रांची : इन दिनों झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान चल रही कार्यवाही में पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर मुखऱ और आरोप लगाते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं सत्र के दौरान एक दूसरे पर तीखे बानो के तीर छोड़ने से भी वो पूछे नही हट रहे है। लेकिन सोमवार को पक्ष और विपक्ष का सदन से हटकर क्रिकेट मैदान पर मुकाबला नजर आया है। विधानसभा के बजट सत्र के बीच में फुर्सत के क्षण निकालते हुए स्पीकर एकादश और मुख्यमंत्री एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन जेएससीए स्टेडियम में किया गया। जिसमें स्पीकर एकादश ने मुख्यमंत्री एकादश को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। मुख्यमंत्री एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और 12 ओवरों में 97 रन बनाए. जिसके जवाब में स्पीकर एकादश ने 9 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, और 8 विकेट से जीत हासिल की। बता दें कि जारी विधानसभा सत्र में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में काफी नोक झोंक देखने को मिली, लेकिन इस मैच में सभी गीले सिकवे मिटा कर सभी क्रिकेट का लुफ्त उठाते दिखे है।

 

ये भी पढ़ें : आदिवासियों का खास पर्व है ‘सरहुल’