स्पीकर ने मिहिर गोस्वामी को कहा-यहां खैनी खाना मना है

-विधानसभा में भाषण के दौरान खाने का आरोप!  

कोलकाताः विधानसभा में भाषण के दौरान स्पीकर विमान बनर्जी ने भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी को चेतावनी देते हुए कहा कि सदन चलने के दौरान यहां खैनी खाना मना है।

उसी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह खैनी नहीं है। मैं अजवायन खाता हूं, इसलिए उसको साफ कर रहा था, क्योंकि उसमे गंदगी कम रहती है। इस घटना के बाद विधानसभा में हंसी का ठहाका लगने लगा।

इसे भी पढ़ेंः शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड पार्थ

शुक्रवार की दोपहर विधानसभा में एक विधायक बजट पर बोल रहे थे। तभी बीजेपी विधायक मिहिर गोस्वामी दोनों हाथों से कुछ रगड़ते हुए नजर आए। उसी दौरान स्पीकर विमान बनर्जी ने मामले पर गौर करते हुए तुरंत मिहिर को चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर खाना नियमों के खिलाफ है। हालांकि उन्होंने उस कमेंट को खास महत्व नहीं दिया। इसके बदले उन्होंने सामग्री उनके हाथ में दे दी। इस अजीबोगरीब वाकये पर विधानसभा में दोनों पार्टियों के विधायकों की हंसी छूट गई।

लेकिन विधायक मिहिर गोस्वामी  ने आरोप लगाया कि उनको विमान बनर्जी ने बोलने नहीं दिया। वे उनके हर शब्दों पर रोक रहे थे।

BJP MLA Mihir GoswamiMLA Mihir Goswamispeech in assemblyबीजेपी विधायक मिहिर गोस्वामीविधानसभा में भाषणविधायक मिहिर गोस्वामी