बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकादमी का विशेष समर कैंप का हुआ उद्घाटन

बच्चे सीखेंगे शारीरिक एवं मानसिक क्षमता बढ़ाने के टिप्स

चाईबासा : आज बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकादमी के द्वारा आयोजित “विशेष कैंप”, समर कैंप का उद्घाटन अपने क्लब बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम चाईबासा में एकेडमिक की संरक्षक गीता बालमुचु ने पंच मारकर की। यह समर कैंप आज 17 मई से लगातार 31 मई तक चलेगा, जिसमें सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक और संध्या 5:00 से 7:00 तक बच्चे अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने हेतु सेल्फ डिफेंस योगा सहित विभिन्न तरह की व्यवस्थाओं को जानेंगे। आज के उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता संरक्षक गीता बालमूचू ने कहा कि गर्मी छुट्टी का विचार वास्तव में हमारे मन को और भी अधिक उत्साहित कर देते हैं, यह लंबी छुट्टी स्कूल और अध्ययन से राहत दिलाती है, और कुछ मजेदार रचनात्मक गतिविधियों का आभास करने का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा समय होता है।

 

ये भी देखें : कांग्रेसी विधायक ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मंच से अल्लाह-हू- अकबर का नारा लगाने को कहा

 

इस गर्मी छुट्टी का भरपूर आनंद लेते हुए हमारे एकेडमी के बच्चे अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने हेतु यहां पर विभिन्न तरह के चीजों को जानेंगे, सीखेंगे और अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। मैं आप सभी एकेडमी के बच्चों को शुभकामनाएं देती हूं, हमारा समर कैंप का लक्ष्य पूरा हो। मौके पर आगे संबोधित करते हुए एकेडमी के मुख्य कोच विजय प्रताप ने कहा कि हम लोग पिछले कई वर्षों से लगातार इस तरह के विशेष समर कैंप का आयोजन करते आ रहे हैं, हमारा प्रयास होता है कि हम बच्चों को एक सूत्र में बांधे, उन्हें शारीरिक एवं मानसिक क्षमता बढ़ाने हेतु जो बातें हैं, उन से अवगत कराएं। हमारे साथ सहायक कोच के रूप में भोलू रजक, बासु साह एवं विलियम जेम्स के नेतृत्व में यह कैंप चलेगा। आज के उद्घाटन समारोह में एकेडमी के सलाहकार मास्टर इरशाद, नीतीश विश्वकर्मा सहित और भी गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित बच्चों में काफी उत्साह देखी गई।