देवघर के बाबा मंदिर में पंचशूल की हुई विशेष पूजा

Deoghar : देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों के पंचशूल की विधि-विधान से पूजा की गई और सभी मंदिरों के गुंबदों पर पंचशूल स्थापित किया गया. इस अवसर पर सरदार पंडा गुलाबानंद ओझा ने पुजारियों के साथ सभी पंचशूलों की पूजा की, जिसके बाद भंडारियों द्वारा सभी मंदिरों के गुंबदों पर पंचशूलों की स्थापना की गयी.

Also Read : CM चंपाई सोरेन ने 2854 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

मालूम हो कि बाबा नगरी की परंपरा के अनुसार शिवरात्रि के दो दिन पहले माता पार्वती और भोलेनाथ के मंदिर के गुंबद से पंचशूल को उतारा जाता है, साथ ही गठबंधन को भी उतारा जाता है और दूसरे दिन विशेष पूजा के बाद , पंचशूल पुनः स्थापित हो जाता है. और सबसे पहले बाबा भोले और माता पार्वती के मंदिर का गठबंधन किया जाता है जो आज किया गया, इसके बाद भक्तों द्वारा गठबंधन का काम पूरा किया गया. इस दौरान दर्शनाथ भक्तों और पंचशूल पूजा के पुजारियों की भीड़ देखी गई.

 

 

Baba temple of DeogharDeogharMAHASHIVRATRISpecial worship of Panchshul