जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम में राज्यस्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन 

सूत्रकार, संतोष वर्मा

चाईबासा। जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम में राज्यस्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु, प्रखंड प्रमुख बुधराम लागुरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य मेला लगने से प्रखंड के गरीब तबके के लोगों को एक ही जगह पर कई तरह की बीमारियों का इलाज व मुफ्त दवा का वितरण होना एक तरह के संजीवनी देने का कार्य सरकार की है। यहां एक ही जगह पर डॉक्टरों द्वारा बीमारी के जांच कर दवा दी जाती है। इस स्वास्थ्य मेला में हरेक तरह के स्टॉल लगाए गए थे। जहां स्टॉल के अनुसार कार्य किया गया। जिसमें कोविड 19, आरआई बच्चो की जांच, सुगर, बीपी, टीबी,आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य कार्ड का स्टॉल, टीबी एंड लेप्रोसी / मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू/ चिकनगुनिया, कालाजार, जापानी इंसेफेलाइटिस, राष्ट्रीय यक्ष्मा कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, ब्लाइंडनेस / ईएनटी कार्यक्रम, गैर संचारी रोग कार्यक्रम, आयुष कार्यक्रम आदि के स्टॉल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। वहीं उनके बीच जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया गया। स्वास्थ मेला मे लगभग 1777 लोगो की स्वास्थ जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया। वही फालेरिया के दस मरीजो के बीच कीट वितरण किया गया। साथ ही टीबी के मरीजो को छः महीने के लिये गोद लिये लोगो को भी अथितियो द्वारा प्रस्शति पत्र देकर सम्मानित किया गया।