अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत छह सदस्य गिरफ्तार

चोरी की हाईवा और प्रयुक्त कार बरामद

हजारीबाग : बड़कागांव थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए छह चोरों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने 26 मार्च की रात बड़कागांव के 14 माइल से चोरी गई हाइवा पंजीयन संख्या जेएच 02 एवाई – 9338 बरामद की है.इसके अलावा पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त उस कार को भी जब्त किया है ,जिससे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. बेहतर कार्य के लिए बड़कागांव पुलिस की पीठ थपथपाई है. बताया है कि संतोष कुमार यादव ने आवेदन देकर वाहन चोरी की जानकारी दी थी.

 

ये भी पढ़ें : अवैध शराब निर्माण कारोबार का भंडाफोड़

इस बाबत बड़कागांव थाना काण्ड संख्या -79 / 2024. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की गई. जांच के आलोक में एसडीपीओ बड़कागांव के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के कार्रवाई करते हुए वाहन को बरामद कर लिया. बरामद हुंडई कार की भी जांच की जा रही है.समझा जा रहा है कि यह भी चोरी के वाहन है. चोरों के पास बरामद छह मोबाइलों की भी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरोह का सरगना हरिहरगंज जिला पलामू निवासी रफीक अंसारी है. वह हरिहरगंज थाना अन्तर्गत ग्राम चेपटवार में एक गैरेज चलाता है.पूछताछ के दौरान इन सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि ये लोग झारखंड, बिहार तथा ओडिशा एवं छतीसगढ़ आदि राज्यों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरी के बाद दूसरे राज्यों में ले जाकर वाहन को बेच देते थे.