राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने मचायी तबाही

रांची : शनिवार देर रात और रविवार शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश से राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में भारी नुकसान की खबर है.लातेहार में पेड़ से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, धनबाद में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राजधानी रांची में लगातार दूसरे दिन रात में मौसम बदला. तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण राजधानी में कई जगहों पर दर्जनों पेड़ उखड़ गये. कई जगह डालियां टूट गईं। डोरंडा के रिसालदार बाबा मजार के पास लगे ईद एक्सपो के टेंट उखाड़ दिये गये. इसमें कई लोग दबकर घायल हो गये. उसका इलाज अंजुमन अस्पताल में कराया गया. रांची के आधे से ज्यादा इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, कहीं लाइन ब्रेक डाउन हो गयी, तो कहीं तार पर पेड़ गिर गये.बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन ट्रिप करने के कारण कई मोहल्ले में बिजली बाधित हो गयी.डोरंडा, हिनू, धुर्वा सहित कई जगहों पर एलटी लाइन, पोल में लगे जंफर व इंसुलेटर को नुकसान पहुंचा. सेल सिटी, न्यू पुंदाग सहित कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. वज्रपात के कारण सभी ग्रिड से 33 केवीए उच्च क्षमतावाली बिजली की लाइनें ट्रिप हो गयी. रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड, पंडरा, कांके रोड, कांके, हरमू, अरगोड़ा, अशोक नगर, धुर्वा, डोरंडा, हिनू, मेन रोड, लालपुर, कोकर, बरियातू में एक घंटे तक बिजली बाधित रही।

ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत छह सदस्य गिरफ्तार