मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आईआईटी आइएसएम छात्रों का नुक्कड़ नाटक

धनबाद : विगत चुनाव में धनबाद और झरिया शहर में सबसे कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को आईआईटी आइएसएम के 16 छात्र-छात्राओं ने नगर निगम के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आईआईटी आइएसएम के छात्र छत्राओं को एक अलग ही वेशभूषा में बड़ा ही आकर्षक नुक्कड़ नाटक करता देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इंजीनियरिंग के छात्रों ने बड़े ही सरल अंदाज में लोगों को उनके मत की ताकत और उसकी उपयोगिता को समझाया।

ये भी पढ़ें : जल समस्या को लेकर भूली वासियों ने दिया एक दिवसीय धरना

मौके पर मौजूद आईआईटी आइएसएम के उप रजिस्टार और नगर निगम की उप नगर आयुक्त सन्तोषणी मुर्मू ने बताया कि पिछले चुनाव में धनबाद और झरिया के शहरी क्षेत्र में महज 40 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। जिसको देखते हुए भारत सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम आईआईटी आइएसएम के छात्रों के साथ मिलकर धनबाद के हर चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग वोट की महत्ता को समझते हुए मतदान के दिन लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग करें।