झारखंड में रामनवमी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : झारखंड में रामनवमी के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरा देश  तैयारियों पर नॉनस्टॉप काम कर रहा है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए प्रशासन सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम कर रहा है. संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है। सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को रांची और गिरिडीह में तैनात किया गया है और सीआरपीएफ की एक-एक कंपनी को जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका जिलों में तैनात किया गया है. पलामू में सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक कंपनी तैनात है। इसके अलावा झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस (आरएपी) की दो कंपनियों को रांची में तैनात किया गया है. जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में आरएपी की एक-एक कंपनी तैनात की गई है।

 

 

हजारीबाग की रामनवमी होती है खास : 

रामनवमी के दौरान 25 डीएसपी, 28 इंस्पेक्टर, 320 इंस्पेक्टर, 160 सशस्त्र बल, 8300 लाठी फोर्स, 5000 होमगार्ड और एक कंपनी आतंकवाद रोधी दस्ते को तैनात किया गया है. डॉग स्क्वायड, आंसू गैस दस्ते, दमकल दस्ते और तीन बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है। मुख्यालय पर 150 अतिरिक्त बल के अलावा सभी डीआईजी के अधीन 1000 जवानों को सुरक्षित रखा जा रहा है.क्योंकि हजारीबाग की रामनवमी बहुत खास होती है। इसके बारे में पूरा देश जानता है। इसलिए हजारीबाग में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में 14 अतिरिक्त डीएसपी के अलावा 20 दरोगा, 250 आरक्षक, विशेष शाखा के 50 आरक्षक तैनात किए जा रहे हैं. वन कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, वन कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, वन डॉग स्क्वॉड, वन कंपनी एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस), वन बम डिस्पोजल स्क्वॉड, वन टियर गैस स्क्वॉड, फाइव फायर स्क्वॉड, 160 सशस्त्र बल, 2500 लाठी फोर्स और 500 होमगार्ड हजारीबाग में भी पदस्थापित हैं।