60/40 नीति के विरोध में 72 घंटे तक आंदोलन करेंगे छात्र संगठन

रांची : 60 40 के नियोजन नीति को लेकर झारखंड स्टूडेंट यूनियन के द्वारा लगातार आंदोलन जारी है शिक्षा मंत्री के निधन से तीन दिवसीय कार्यक्रम को स्थगित कर  दिया था, अब छात्र नेताओं ने 72 घंटे का छात्र हित में आंदोलन कार्यक्रम 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक करने की घोषणा की है. इसकी जानकारी राजधानी रांची स्थित मोराबादी मैदान में प्रेस कंन्फ्रेंस में दी. छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि हमारा यह तीन दिवसीय आंदोलन झारखंडी छात्र हित में नियोजन नीति को लेकर है और इसका समर्थन सभी छात्र संगठन कर रहे हैं. इसके अलावा सामाजिक संगठनों का भी समर्थन इस कार्यक्रम को लेकर है आगामी 17 अप्रैल को ऐतिहासिक मोराबादी मैदान के पास बापू वाटिका से छात्र एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास का अधिकार मार्च के तहत घेराव करेंगे जो ऐतिहासिक होगा 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय सहित प्रखंड स्तर तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 19 अप्रैल को पूर्ण रूप से झारखंड बंद रखेंगे.

 

ये भी पढ़ें : स्थानीय व नियोजन नीति की मांग को लेकर आजसू ने निकाला न्याय मार्च