प्रासंगिक विषयों पर मल्टी स्टेक होल्डर्स कॉन्सलटशन कार्यक्रम का सफल आयोजन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

चाईबासा  :  झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के दिशा निर्देश पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यक्रम का आयोजन पिल्लई हॉल चाईबासा में किया गया, कंसल्टेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ शुक्ला उपस्थित थे, साथ ही प्रधान न्यायधीश कुटुंब न्यायालय योगेश्वर मणि, प्रक्षिक्षु आईएएस ओम प्रकाश, एडीसी संतोष कुमार सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय सुधीर कुमार तथा जिला बार एसोसिएशन के सचिव आशीष सिन्हा, जीपी पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका और ज्योत्सना तिर्की ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने किया,

परिचर्चा और जागरूकता से सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे  : प्रधान जिला न्यायधीश

मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधान जिला न्यायधीश  विश्वनाथ शुक्ला ने बताया कि इस मल्टी हितधारक परामर्शी कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम 2012 और लोक अदालत जैसे अति प्रसांगिक विषय पर परिचर्चा और जागरूकता से सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।
कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश  योगेश्वर मणि ने भी विषय से जुड़ी सारगर्भित बातें बताते हुए कहा कि कार्यशाला के महत्वपूर्ण विचारों को प्रमुखता से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, ऐसे प्रावधानों को व्यवहार में उतारने की जरूरत है जिसका सकारात्मक प्रभाव समाज में पड़ता है।
इस मौके पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के विषय पर रिसोर्स व्यक्ति के रूप मे अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार तौसीफ मेराज और झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका, लोक अदालत के विषय पर एलएडीसी के प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद तथा उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास, पोक्सो एक्ट 2012 के विषय पर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश शामिल थे, कार्यक्रम के दौरान खुला सत्र भी रखा गया था जिसमें लोगों ने इससे संबंधित प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की।

इन लोगों ने की शिरकत

इस कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, पी.पी., जिला बार एसोसिएशन, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,जिला बार एसोसिएशन स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट, विभिन्न थाना के प्रभारी, एसडीपीओ, जिला बाल संरक्षण इकाई, डालसा के कर्मचारी, जिला बाल कल्याण समिति, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्वयंसेवी संगठन, एलएडीसी, पीएलवी, बीएलसीपीसी, बाल गृह के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें — सेरेंगसिया घाटी शहीद दिवस को लेकर विधायक दीपक बिरुवा ने की तैयारी बैठक