लिप्स एंड बाउंड्स मामले में ईडी ने शुरू की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई

कंपनी की 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी

कोलकाता, सूत्रकार : राज्य के चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में जांच कर रहे ईडी ने लिप्स एंड बाउंड्स नामक उस कंपनी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके जरिए धन शोधन हुआ है। इस कंपनी के निदेशक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनके माता-पिता के अलावा परिवार के अन्य सदस्य हैं।

मंगलवार को ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा की एकल पीठ को बताया है कि कंपनी की 7.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद कालीघाट के काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र इसी कंपनी के लिए काम करते थे।

राज्य भर से शिक्षक नियुक्ति के लिए कथित रूप से वसूली गई राशि किसी न किसी जरिए से काकू के पास और उसके बाद इस कंपनी के जरिए ही ब्लैक से व्हाइट की गई है। इसलिए इस मामले में अभिषेक बनर्जी भी संदिग्ध रहे हैं और उनसे कई बार पूछताछ की गई है। गत 14 दिसंबर को ईडी ने ही इस संबंध में एक रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी जिसमें अभिषेक बनर्जी की संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया गया था। इस कंपनी के छह डायरेक्टर हैं जिनमें अभिषेक बनर्जी के माता-पिता भी शामिल हैं।

ईडी ने बताया है कि सबसे पहले संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। उसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। दूसरी ओर कोर्ट ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जांच 31 दिसंबर तक पूरी करने का आदेश दिया था, लेकिन ईडी ने कोर्ट में बताया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। कई नई जानकारी सामने आई है। इस मामले की सुनवाई अगले दिन बुधवार को होगी। न्यायाधीश ने ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर को उस दिन कोर्ट में सशरीर हाजिर होने को कहा है।

teacher corruption appointment in the stateराज्य के चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार