जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला, बिहार के तीन मजदूरों को मारी गई गोली

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने फिर एक बार अप्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के गगरान में आतंकियों ने तीन लोगों को गोली मार दी। घटना गुरुवार (13 जुलाई) रात को हुई। ये तीनों मजदूर बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। गोली लगने के बाद तीनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज उनका चल रहा है। वहीं घटना के बाद से पुलिस और सेना के जवान शोपियां के गगरान की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार कश्मीर जोन की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि घायलों की पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव के रूप में हुई है। ये तीनों बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले में सुपौल जिले के एसपी शैशव यादव से जम्मू कश्मीर के शोपियां में तीन मजदूरों को गोली मारने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई आधिकारिक रूप से पूरी जानकारी नहीं है कि तीनों मजदूर सुपौल के किस इलाके से हैं। जानकारी आते हैं मजदूरों के परिजनों से संपर्क किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, शोपियां के गगरान इलाके में दो नकाबपोश आतंकियों ने तीनों मजदूरों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद तीनों को एसएमएचएस श्रीनगर में भर्ती कराया गया। फायरिंग करने के बाद दोनों हमलावर भाग निकले। यह घटना रात के करीब 8.30 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है।

jammu and kashmirterrorist attack